सतना।एमपी के सतना में पुरानी रंजिश के चलते किसान की हत्या का मामला सामने आया है. जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया गांव में कुछ लोगों ने किसान और उसके बेटे पर हमला कर दिया. हमले में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत के बाद परिजनों ने आज जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया था और शव लेने से इनकार कर दिया. सीएसपी महेंद्र सिंह ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया में किसान नेमका मिश्रा 59 वर्ष और उसके पुत्र हेमंत मिश्रा उम्र 26 वर्ष शनिवार की शाम खेत में पानी लगा कर वापस आ रहे थे इसी दौरान गांव के ही आरोपी ने अपने 4-5 साथियों के साथ लाठी डंडे से दोनों पर हमला कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं बेटे की हालत गंभीर है उसका उपचार जारी है.