मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna: पुरानी रंजिश ने ली किसान की जान, हमले में बेटा घायल - मुरैना खनन माफियाओं पर कार्रवाई

सतना में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने एक किसान पर डंडो से हमला कर दिया. हमले में किसान की मौत हो गई जबकी हमले में घायल बेटे का इलाज चल रहा है.

satna crime news
सतना में हमले से किसान की मौत

By

Published : Jan 29, 2023, 9:46 PM IST

सतना में हमले से किसान की मौत

सतना।एमपी के सतना में पुरानी रंजिश के चलते किसान की हत्या का मामला सामने आया है. जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया गांव में कुछ लोगों ने किसान और उसके बेटे पर हमला कर दिया. हमले में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत के बाद परिजनों ने आज जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया था और शव लेने से इनकार कर दिया. सीएसपी महेंद्र सिंह ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया में किसान नेमका मिश्रा 59 वर्ष और उसके पुत्र हेमंत मिश्रा उम्र 26 वर्ष शनिवार की शाम खेत में पानी लगा कर वापस आ रहे थे इसी दौरान गांव के ही आरोपी ने अपने 4-5 साथियों के साथ लाठी डंडे से दोनों पर हमला कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं बेटे की हालत गंभीर है उसका उपचार जारी है.

MP Satna खेत में खून से लथपथ मिला किसान का शव, धारदार हथियार हत्या का शक

खनन माफियाओं पर कार्रवाई: मुरैना में रविवार को अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने नेशनल हाईवे-44 पर चंबल का रेत ले जाते 2 टैक्टर ट्राली और काली गिट्टी का परिवहन करते हुए 2 डंपरों को पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. कार्रवाई को लेकर एएसपी डॉ.रायसिंह नरवरिया ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि, चंबल से रेत का अवैध उत्खनन कर नेशनल हाईवे-44 के रास्ते ग्वालियर तक परिवहन किया जा रहा है. इसी सूचना पर रविवार को पुलिस बल और जिला प्रशासन के साथ नगर निगम तथा वन विभाग की टीम के साथ हाईवे पर कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details