सतना। ईटीवी भारत से खास बातचीत में लोकसभा चुनाव के सहप्रभारी और दिल्ली के पूर्व उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि चौकीदार चोर एक स्प्रिट और आंदोलन है.
सतीश उपाध्याय ने बताया कि चौकीदार शब्द एक स्प्रिट हैं,भाव है, आंदोलन है. मोदीजी के साथ देश की सवा सौ करोड़ जनता चौकीदार है. मैं भी चौकीदार हूं" को लेकर बीजेपी देश में 500 संस्थानों में 31 मार्च को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.इस अभियान को सफल बनाने के लिए सतीश उपाध्याय आज सतना पहुंचे.
सवालःपीएम मोदी अगर चौकीदार हैं तो देश में पठान कोट, उरी हमला और पुलवामा हमला हुआ तब क्यो चौकीदार सो रहा था.
जवाबः चौकीदार एक भाव,स्प्रिट और आंदोलन का नाम है. जो देश को सुरक्षित,साफ, भ्रष्टाचार मुक्त रखना चाहता है वो चौकीदार है. उपाध्याय ने कहा अगर चौकीदार सो रहा होता सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक नहीं होती. देश का विकास नहीं हो पाता.
सवालः अगर पीएम मोदी की 15 लाख देने की घोषणा सही हो सकती हौ तो राहुल गांधी की 72 हजार देने की घोषणा गलत क्यों?
जवाबः राहुल गांधी ने जो 72 महीने साल देने की बात कही है, इसी तरह की गरीबी हटाने का वादा इंदिरा गांधी ने किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता पाने का चस्का कांग्रेस को लग गया है. इसलिए वह हर बार कर्जमाफी और 72 हजार जैसे झूठे वादे करती है.
सवालः कांग्रेस द्वारा चौकीदार चोर पर क्या कहना है?
जवाबः परिवारवादी, सामंतवादी और भ्रष्टाचार फैलान वाले लोग चौकादार चोर का अफवाह फैला रहे हैं. वह अपना काम नहीं कर पा रहे इसलिए इस तरह की भ्रांतिया फैला रहे हैं. चौकीदार कोई टोपी पहनने वाला, सीटी मारने वाला नहीं है बल्कि चौकीदार एक स्प्रिट और भाव. जिस पर हमे गर्व है.