सतना। जिले के मैहर में नगरपालिका के अंतर्गत वार्ड क्रंमांक 2 उदयपुर में स्थित मध्यप्रदेश शासन की भूमि पर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अच्छे लाल पटेल और उसके बेटे अजय सिंह ने कब्जा कर चारों तरफ से बाड़ी लगाकर निर्माण कार्य कर रहें है, वही मौके पर पहुंचे पटवारी ने मौके का मुआयना कर पंचनामा तैयार किया कर लिया है और साथ ही बताया की ये भूमि मध्यप्रदेश शासन में दर्ज है.
रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने किया शमशान की जमीन पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग - नगरपालिका
सतना के मैहर में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने पुलिसिया रौब दिखाकर 13 एकड़ की शमशान भूमि पर कब्जा कर लिया है, जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
वही मौके पर उदयपुर के निवासियों ने शमशान भूमि पर कब्जा करने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अच्छेलाल पटेल व उसके बेटे अजय सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने अच्छेलाल पटेल पर आरोप लगाया है की अच्छेलाल पुलिसिया रौब दिखाते हैं और कहते हैं की जिसको जो कुछ करना है कर लो. मैंने कब्जा किया है जिसे अब कभी नहीं हटाया जा सकता और साथ ही बताया की ये पूरी शमशान भूमि 13 एकड़ की है, जिस पर अन्य लोगों ने भी अवैध कब्जा किया है.
वही मामला बिगड़ता देख उदयपुर में देवी जी चौकी की पुलिस फौरन पहुंच गई, जहां सिर्फ खानापूर्ति के लिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन को तय समय में अवैध कब्जा हटाने को कहा है.