सतना। प्रदेश के साथ-साथ आज जिले में भी किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम में पर्याप्त संख्या में किसान नहीं पहुंचे, जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारियों और बीजेपी नेताओं को बैठाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह और कलेक्टर अजय कटेसरिया सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.
केंद्र सरकार द्वारा लाए गये कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है, तो वहीं इस कानून को लेकर किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. आज प्रदेश के कई जिलों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया.
सतना: राज्यमंत्री ने की किसानों से कृषि कानून के समर्थन की अपील - कृषि कानून
सतना जिले में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह शामिल रहे.
किसान सम्मेलन
कृषि कानून का समर्थन करने की अपील
जिले में किसान सम्मेलन का आयोजन स्थानीय टाउन हाल में किया गया. इस कार्यक्रम में किसानों को बुलाया गया था, लेकिन पर्याप्त संख्या में किसान नहीं पहुंचे. वहीं इस मौके पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कृषि कानून का समर्थन करने की अपील की.