Prahlad Patel on Rahul Gandhi: प्रह्लाद पटेल ने राहुल गांधी मानहानि केस पर बोले- बीजेपी करती है कोर्ट के फैसले का सम्मान - बीजेपी करती है कोर्ट के फैसले का सम्मान
Prahlad Patel Visit Satna: सतना पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री ने राहुल गांधी मानहानि केस के फैसले पर कहा कि बीजेपी कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हैं, इसके अलावा उन्होंने सतना विधानसभा की सभी सीटों को जीतने का दावा किया है.
प्रह्लाद पटेल ने राहुल गांधी मानहानि केस पर बोले
By
Published : Aug 4, 2023, 8:51 PM IST
प्रह्लाद पटेल का राहुल गांधी मानहानि केस पर बयान
सतना।केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आज अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे, जहां वह शहर के टाउन हॉल में विधानसभा कार्यकर्ता आयोजन में शामिल होकर मंच से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के कोर्ट के फैसले पर कहा कि "बीजेपी कोर्ट के फैसले का हमेशा सम्मान करती है" इसके अलावा प्रह्लाद पटेल ने आने वाले 2023 के चुनाव में सतना की सातों विधानसभा सीट जीतने का दावा किया है.
सतना विधानसभा की सभी सीट जीतने का दावा:आज मध्यप्रदेश के सतना जिले में दमोह सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल पहुंचे, जहां वह सबसे पहले जिले के सांसद गणेश सिंह के पिता स्व. कमलभान सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके निज निवास पहुंचे. इसके बाद सतना विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए टाउन हॉल पहुंचकर मंच के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
प्रह्लाद पटेल ने सतना विधानसभा क्षेत्र सीट में कांग्रेस का कब्जा होने पर कहा कि "हमारी एक चूक रह गई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब हम सतना की सातों विधानसभा सीट जीतने का दावा करते हैं और यह तब संभव हो पाएगा, जब हमारा कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर संकल्प को पूरा करेगा और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूरी लगन और निष्ठा के साथ मेहनत करने की अपील की है. हर बूथ को जिताना कार्यकर्ताओं के हाथ में है और आप में वह ताकत हैं, आप कर दिखाएंगे."
राहुल गांधी मानहानि केस पर बोले प्रह्लाद पटेल:मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने आज राहुल गांधी के कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि "भारतीय जनता पार्टी हमेशा कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है और आगामी चुनाव में सतना की सातों विधानसभा सीट जीतने का दावा करती है. सतना संभाग का वह केंद्र है, जो भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी का केंद्र है, जो हम लोगों को भी प्रेरणा देता रहा है. इसके अलावा पिछले चुनाव में हुई चूक पर कहा कि "इसे सुधारना पड़ेगा."