सतना। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे ही देर रात मिनी ट्रक में सवार होकर 41 लोग महाराष्ट्र से सतना पहुंचे. इसे सिटी कोतवाली पुलिस ने देर रात पकड़ लिया. जिसके बाद सभी को मेडिकल परीक्षण कराकर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, वहीं मामले की तफ्तीश में शुरु कर दी है.
महाराष्ट्र से सतना पहुंचे ट्रक में सवार 41 लोग, हेल्थ चेकअप कर पुलिस जांच में जुटी - maharashtra to satna
देर रात मिनी ट्रक में सवार होकर 41 लोग महाराष्ट्र से सतना पहुंचे. जिन्हें सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है और मामले की जांच जारी है.
जब्त ट्रक
देर रात सतना पहुंचे ट्रक को तिरपाल लगाकर पैक कर दिया गया था. पुलिस जांच के बाद ट्रक के अंदर से निकले 41 लोगों को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. ट्रक को आने की अनुमति मिली या नहीं इस पर संदेह है. वहीं पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. सिटी कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.