सतना। अमदरा थाना क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते के पीछे मालिक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. घटना सुनने में थोड़ी अजीब है, लेकिन यह सच है. पड़ोसी के खेत में लगे तार में फंसने से हुई पालतू कुत्ते की मौत पर कुत्ते के मालिक ने पड़ोसी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया था, जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
सतना में पालतू कुत्ता बना मालिक की मौत का कारण, जानिए कैसे - \mp
कुत्ते की मौत की खबर सुनते ही कुत्ते के मालिक ने पड़ोसी को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उसके साथ मारपीट भी की. इसी बात के चलते पड़ोसी स्वरूप सिंह ने कुत्ते के मालिक संजू यादव से बदला लेने की ठान ली.आरोपी स्वरुप सिंह होली के दिन संजू यादव को अकेले पाकर उसे खेत की ओर ले गया. आरोपी ने अपने साथी अशोक सिंह के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और तलवार से संजू यादव का सर काटकर खेत में फेंक दिया.
मामला अमदरा थाना क्षेत्र के कुथिलगवा ग्राम का है. जहां संजू यादव का पालतू कुत्ता पड़ोसी के खेत में लगे बिजली के तार में फंस गया और कुत्ते की वहीं पर ही मौत हो गई. कुत्ते की मौत की खबर सुनते ही कुत्ते के मालिक ने पड़ोसी को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उसके साथ मारपीट भी की. इसी बात के चलते पड़ोसी स्वरूप सिंह ने कुत्ते के मालिक संजू यादव से बदला लेने की ठान ली.
आरोपी स्वरुप सिंह होली के दिन संजू यादव को अकेले पाकर उसे खेत की ओर ले गया. आरोपी ने अपने साथी अशोक सिंह के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और तलवार से संजू यादव का सर काटकर खेत में फेंक दिया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस खोजबीन में जुट गई जिसमे पुलिस ने दो संदेह स्वरूप सिंह और अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने कुत्ते की मौत की वजह बताकर अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.