मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

65 घरों में चला नगर निगम का बुलडोजर, धरने पर बैठे विधायक तो हुई कार्रवाई - सतना

सतना में टिकुरिया टोला के वार्ड नंबर 42 झुग्गी बस्ती में गरीबों के 65 घरों में बुलडोजर चलाकर बेघर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के दखल के बाद भी नगर निगम ने उनकी बात नहीं सुनी. विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए.

नगर निगम का बुलडोजर चलने से धरने पर बैठे विधायक

By

Published : Jul 15, 2019, 12:01 AM IST

सतना। शहर में अतिक्रमण के नाम पर टिकुरिया टोला के वार्ड नंबर 42 झुग्गी बस्ती में गरीबों के 65 घरों में बुलडोजर चलाकर बेघर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के दखल के बाद भी नगर निगम ने उनकी बात नहीं सुनी. जिसके बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए. नगर निगम कमिश्नर के अतिक्रमण अधिकारी को सस्पेंड करने के बाद देर रात विधायक का धरना खत्म हुआ.

नगर निगम का बुलडोजर चलने से धरने पर बैठे विधायक

धरने पर बैठे सत्ताधारी विधायक ने नगर निगम कमिश्नर को फटकार लगाते हुए कहा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने वाले अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की. विधायक ने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधि, व्यापारी समेत हर वर्ग के लोग अपमानित हो रहे हैं. अफसरों की तानाशाही वाला रवैया बिलकुल ठीक नहीं है. आखिरकार जब कमिश्रर ने अतिक्रमण हटाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की उसके बाद विधायक ने अपना धरना बंद किया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 साल से वहां रह रहे है. नगर निगम द्वारा कोई नोटिस या घर तोड़ने की जानकारी नहीं दी गई. अतिक्रमण की कार्रवाई के दिन धोखे से कलेक्टर कार्यालय बुलाकर 5 घंटे बैठाया गया. इसी दौरान बिना जानकारी के अतिक्रमण की कार्रवाई की गई. पीड़ितों का कहना कि उनके छोटे छोटे बच्चे हैं और बारिश का समय है ऐसे में उनके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है.

नगर निगम कमिश्नर अमन वीर सिंह ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं नगर निगम द्वारा बेघर लोगों के लिए मौके पर खाना पानी और छाया की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details