भोपाल से मैहर आए विधायक नारायण त्रिपाठी, घर से पहले अस्पताल पहुंच कराई कोरोना जांच - mla narayan tripathi gone for corona checkup
भोपाल से अपनी बड़े भाई के बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने मैहर पहुंचे विधायक नारायण त्रिपाठी ने घर न जाते हुए सबसे पहले अपनी कोरोना जांच कराई.
विधायक नारायण त्रिपाठी ने कराई कोरोना जांच
सतना।भोपाल से मैहर आए विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी कोरोना जांच कराई. विधायक नारायण त्रिपाठी मैहर आने के बाद अपने घर न जाते हुए सबसे पहले अस्प्ताल पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना जांच कराई. विधायक त्रिपाठी अपने बड़े भाई की बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
- एक साल पहले हुआ था उनके बड़े भाई का देहांत.
- बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे मैहर.
- विधायक की जांच में नहींं पाए गए कोरोना के लक्षण.
- भोपाल से मैहर आने पर विधायक को दी गई होम क्वॉरेंटाइन की सलाह.
- विधायक ने हर किसी को इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन और डॉक्टरों की सलाह मानने की कही बात.
Last Updated : Apr 9, 2020, 11:46 AM IST