मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIFA आयोजन को फिजूलखर्ची बताने पर मंत्री ने बीजेपी को दिया ये जवाब

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सतना जिले के मैहर में मां शारदा के दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के सवालों के जवाब दिए.

minister-pc-sharma-hit-back-on-bjp-for-organizing-iifa-in-satna
मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Feb 4, 2020, 3:35 PM IST

सतना। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मैहर पुहंचे. जहां उन्होंने मां शारदा के दर्शन किए. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राम वन गमन पथ, मंदिर ट्रस्ट और हाल ही में आईफा अवार्ड के आयोजन पर विपक्ष ने जो सवाल उठाए हैं, उनके जबाव दिए. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में राम वन गमन पथ का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा श्रीलंका में माता सीता का मंदिर बनाया जाएगा. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका का दौरा किया था. श्रीलंका के राष्ट्रपति से इस मसले पर बात भी हुई है. जिसमें सांची और श्रीलंका को हवाई मार्ग से जोड़ने, सांची के बौद्ध संग्रहालय सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है. इसके अलावा मंदिरों में ट्रस्ट की व्यवस्था की जा रही है.

आईफा से होगी प्रदेश की ब्रांडिंग

कमलनाथ सरकार ने मंदिरों के पुजारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की है, सरकार ने शारदा माता मंदिर में भी निर्माण कार्य करवाएगी, जिसके तहत यहां जो अतिक्रमण किया गया है, वे सब हटाए जाएंगे. मंत्री ने आईफा के आयोजन को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य अगर बीजेपी समझ जाती तो 15 साल राज करने के बाद प्रदेश की दशा बदल जाती, किसान आत्महत्या नहीं करते, बीजपी महज जनता को गुमराह कर रही है.

राम वन गमन पथ का किया जाएगा निर्माण

इस आयोजन से पहले प्रदेश में आईटा हुआ था, अब आईफा हो रहा है. इन आयोजनों से प्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. फिल्मों को प्रोत्साहन मिलेगा. प्रदेश में उद्योग आएंगे. लोगों को रोजगार मिलेगा. मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार देने के खोखले वादे करती है. मगर जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरती, लेकिन कमलनाथ सरकार 5 साल में प्रदेश की दशा और दिशा दोनों बदल देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details