सतना।आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर नाके पर लगी सतना जिले की नागौद पुलिस ने सोने चांदी के आभूषणों से भरी हुई एक कार को जप्त किया है, जिसमें चार लोग सवार थे. आरोपियों के पास से करीब 5 करोड़ 20 लाख 71 हजार रुपए की अनुमानित लागत के सोने चांदी के आभूषण ज्वैलरी बरामद हुए हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
क्या है मामला:मध्य प्रदेश से सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शाम आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर SST एवं पुलिस की टीम में मुखबिर के सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP- 04 CZ- 0779 को नागौद थाने के मढ़ा ग्राम के पास पकड़ा, कार में युवक-युवतियों सहित 4 लोग सवार थे.जब पुलिस और एसएसटी टीम ने कार की पूरी चेकिंग की तो कार के अंदर आभूषणों के बंडल रखे हुए थे, कार सहित आभूषण के बंडलों को थाने लाया गया, जहां उसकी जांच की गई. इनमें बंडल खोलने पर सोने-चांदी ज्वेलरी के आभूषण भारी मात्रा में मौजूद थे, जिसकी अनुमानित लागत 5 करोड़ 20 लाख 71 हजार रुपए बताई जा रही है. कार में पकड़े गए सभी लोगों से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उनके पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज इन आभूषणों के नहीं पाए गए, कार में पाए गए आभूषणों को भोपाल से रीवा ले जाया जा रहा था, जिसको लेकर पुलिस ने पूरे आभूषणों को जप्त करते हुए, कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी है.