मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhya Pradesh Chunav 2023: चुनाव को लेकर सख्ती के बीच कार से 5 करोड़ से अधिक के जेवरात बरामद, पुलिस ने 4 युवक-युवतियों को दबोचा - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव

सतना जिले की नागौद पुलिस ने करीब 5 करोड़ से अधिक के जेवरात कार से पकड़े है, इसके साथ ही पुलिस ने कार से 4 युवक-युवतियों को भी दबोचा है.

Madhya Pradesh Chunav 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 11:42 AM IST

सतना।आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर नाके पर लगी सतना जिले की नागौद पुलिस ने सोने चांदी के आभूषणों से भरी हुई एक कार को जप्त किया है, जिसमें चार लोग सवार थे. आरोपियों के पास से करीब 5 करोड़ 20 लाख 71 हजार रुपए की अनुमानित लागत के सोने चांदी के आभूषण ज्वैलरी बरामद हुए हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

क्या है मामला:मध्य प्रदेश से सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शाम आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर SST एवं पुलिस की टीम में मुखबिर के सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP- 04 CZ- 0779 को नागौद थाने के मढ़ा ग्राम के पास पकड़ा, कार में युवक-युवतियों सहित 4 लोग सवार थे.जब पुलिस और एसएसटी टीम ने कार की पूरी चेकिंग की तो कार के अंदर आभूषणों के बंडल रखे हुए थे, कार सहित आभूषण के बंडलों को थाने लाया गया, जहां उसकी जांच की गई. इनमें बंडल खोलने पर सोने-चांदी ज्वेलरी के आभूषण भारी मात्रा में मौजूद थे, जिसकी अनुमानित लागत 5 करोड़ 20 लाख 71 हजार रुपए बताई जा रही है. कार में पकड़े गए सभी लोगों से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उनके पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज इन आभूषणों के नहीं पाए गए, कार में पाए गए आभूषणों को भोपाल से रीवा ले जाया जा रहा था, जिसको लेकर पुलिस ने पूरे आभूषणों को जप्त करते हुए, कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मामले में पुलिस का क्या कहना:मामले में नागौद एसडीएम ए.पी. द्विवेदी ने बताया कि "निर्वाचन से संबंधित हमारी टीम में नाको पर लगी हुई है, नागौद के मढा ग्राम के पास एसएसटी और पुलिस की टीम के द्वारा एक कार को पकड़ा गया है, जिसमें ज्वेलरी पाई गई है. इसके दस्तावेज कार में सवार लोगों के पास नहीं थे, इसके बाद कर और ज्वेलरी को थाने लाया गया और उन्हें जप्त करके पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है, पकड़े गए जेवरात की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 20 लाख 71 हजार रुपए है, पकड़ी गई कार में एक पुरुष और दो महिलाएं सहित एक चालक था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details