सतना। एक प्रेमी डॉक्टर ने अपने क्लीनिक में काम करने वाली प्रेमिका की हत्या कर उसे क्लीनिक के बगल वाली खाली जमीन पर दफना दिया. हत्या का खुलासा 2 महीने बाद हुआ है. पुलिस ने 2 माह बाद युवती का शव बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. कहते हैं लोग प्यार में अंधे होते हैं लेकिन यह हकीकत आज सामने आ चुकी है. मध्य प्रदेश सतना जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धवारी स्थित फैमिली दंत चिकित्सालय नाम से क्लीनिक संचालित थी, जहां पर एक युवती उस दंत क्लीनिक में हेल्पर का काम करती थी.
युवती के परिजनों को गुमराह करता रहा डॉक्टर
क्लीनिक में काम करते वक्त दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो चुका था. जो काफी लंबे समय तक चला, इसके बाद प्रेमी डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने युवती की हत्या कर उसे अपने क्लीनिक के बगल में ही दफन कर दिया था. युवती साकेत परिवार की थी, जो फैमिली दंत क्लीनिक में हेल्पर का काम करती थी, युवती 14 दिसंबर 2020 से अपने घर नहीं पहुंची. युवती के परिजनों ने कई बार क्लीनिक के संचालक डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी से अपनी बेटी के बारे में पूछा लेकिन डॉक्टर हमेशा उनके परिजनों को गुमराह करता रहा.
दो माह बाद कब्र से निकला प्रेमिका का शव शराब पिलाकर युवती से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
प्रेमी डॉक्टर ने युवती के परिजनों द्वारा बार-बार पूछे जाने पर यह जवाब देता था कि उनकी बेटी बाहर दूसरे जगह काम पर गई है, जल्दी वह घर वापस आ जाएगी और उसके परिजन वापस निराश होकर घर लौट जाते थे. महीने बीत जाने के बाद युवती के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने जाकर अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की, इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. कड़ी पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि डॉक्टर और युवती के बीच अवैध संबंध थे.
आपसी विवाद के बाद प्रेमिका की हत्या
इसके बाद इन दोनों के बीच आपसी मतभेद हुआ और आरोपी प्रेमी डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर उसके शव को बोरे में बंद कर अपने क्लीनिक के बगल में खाली जमीन पर विधिवत तरीके से गड्ढा कर उसे दफन कर दिया और उस पर नमक भी डाल दिया, ताकि युवती की बॉडी पूरी तरीके से समाप्त हो जाए. लेकिन दो माह बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस में आरोपी प्रेमी डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी के बताए गए स्थान पर युवती के शव को बरामद कर लिया है. युवती की हत्या कैसे की गई, यह जांच का विषय है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.