मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की मांग को लेकर किसानों ने भरी हुंकार - नागौद विधानसभा क्षेत्र

सतना जिले में पानी की मांग को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. यह महापंचायत पूर्व कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह और पूर्व जिला पंचायत सदस्य यातेंद्र सिंह द्वारा आयोजित की गई.

Kisan Mahapanchayat
किसान महापंचायत का आयोजन

By

Published : Feb 16, 2021, 7:56 AM IST

सतना। नर्मदा जल के इंतजार में वर्षों बीत जाने के बाद अब नागौद और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने पानी की मांग की है. सरकार पर पानी के लिए आवाज बुलंद करने के इरादे से बस स्टैंड पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें नागौद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह और पूर्व जिला पंचायत सदस्य यातेंद्र सिंह सहित पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे.

इस महापंचायत में नर्मदा जल को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे छल से नाराज किसानों की बात पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने उठाई. उन्होंने कहा कि लगातार सरकार किसानों को पानी देने से कतरा रही है. क्षेत्र की जनता और किसानों से छल किया जा रहा है. केवल चुनाव के समय पर चुनावी वादे किए जाते हैं, लेकिन वादे पूरे नहीं होते. अब इस महापंचायत के माध्यम से हम सरकार तक नागौद और रैगांव विधानसभा क्षेत्र में बाणसागर या बरगी का पानी लाने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं. मार्च माह में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में हम किसानों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे. अपनी बातें रखेंगे. अगर सरकार हमारी बातों को नहीं सुनेगी, तो आगे बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details