सतना। उचेहरा तहसील क्षेत्र में किसानों के कर्जमाफी के बाद बैंक द्वारा नोटिस भेजने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने बैंक मैनेजर को किसानों को दिये गये नोटिस वापस लेने के आदेश दिए हैं.
किसानों को नोटिस पर बैंक ने मानी चूक, ईटीवी भारत की खबर का असर - एमपी न्यूज
कर्जमाफी के बाद बैंक द्वारा नोटिस भेजने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने बैंक मैनेजर को किसानों को दिये गये नोटिस वापस लेने के आदेश दिए हैं.
ईटीवी भारत की खबर का असर
बैंक के मैनेजर पीसी वर्मा ने खुद स्वीकार किया है कि लगरगवा मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा से नोटिस जारी करने में चूक हुई है. ऋण माफी के बाद किसानों को बैंक द्वारा नोटिस जारी नहीं करना था.चुनावी सभा में बीजेपी ने किसानों को नोटिस जारी करने के मुद्दे पर सियासत शुरु कर दी है. बीजेपी ने किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. सतना मध्यांचल बैंक की चूक से पूरे प्रदेश के किसानों के बीच कमलनाथ सरकार की किरकिरी हो गई है.