मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोते समय परिवार पर युवक ने किया कुल्हाड़ी से हमला, पती-पत्नी की मौत - itahara village

मैहर में एक परिवार पर एक युवक नें कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में पति-पत्नी की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश शुरु कर दी है.

पती-पत्नी की मौत

By

Published : Aug 15, 2019, 6:21 PM IST

मैहर। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर जहां एक ओर पूरे देश में खुशी का मौहाल था वहीं दूसरी ओर मैहर के एक परिवार में मातम पसर गया. मामला इटहरा गांव का है जहां एक ही परिवार के दो सदस्यों पर एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, हमले में एक पति-पत्नी की मौत हो गई.

युवक ने किया कुल्हाड़ी से हमला, पती-पत्नी की मौत
परिजनों के मुताबिक मृतक राम उजागर पटेल अपने घर पर सो रहे थे, तभी गांव के ही प्रेमलाल पटेल उर्फ झल्लू ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी फूल बाई बुरी तरह घायल हो गईं. घायल पत्नी को मैहर से सतना जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में महिला ने भी दम तोड़ दिया.

आरोपी ने मृतक के बेटे और मायके आयी बेटी पर भी हमला किया था लेकिन उन्होंने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हमले की वजह अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश की शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details