सतना। जिले के नादन देहात थाना अंतर्गत झाली गांव में तेज बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया. जिससे मां-बेटे सहित एक गाय की मौत हो गई. घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है, जब सब गहरी नींद में सो रहे थे. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
भारी बारिश के चलते भरभराकर गिरा मकान, मां-बेटे सहित गाय की दबने से मौत
सतना जिले में बारिश के चलते एक मकान गिर गया, जिसमें मां-बेटे सहित एक गाय की दबने से मौत हो गई. जिला प्रशासन ने मृतकों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है.
नादन देहात थाना क्षेत्र के झाली निवासी इंद्रभान पटेल का कच्चा मकान बारिश के कारण भरभराकर गिर गया, जिसमें 50 वर्षीय इंद्रभान पटेल और उसकी मां रनिया पटेल सहित एक गाय की दब जाने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला. वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख, मकान के लिये 35 हजार और गाय के लिये 25 हजार के मुआवजे का एलान किया है.
मौसम विभाग ने सतना जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था. इसी के चलते जिले में लगातार बारिश का कहर जारी है. एक ओर जहां किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं, वहीं आए दिन घटनाएं भी सामने आ रही हैं.