मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में पलटी तेज रफ्तार बस, एक महिला की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, सीएम शिवराज ने जताया दुख - सतना न्यूज

चित्रकूट के गुप्त गोदावरी के पास तेज रफ्तार बस पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. इनमें चार यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

bus overturned in satna
सतना में बस पलटी

By

Published : Feb 13, 2022, 8:44 PM IST

सतना। चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त गोदावरी के पास आज तेज रफ्तार का कहर बरपा. जहां तेज रफ्तार मिश्र बंधु बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला यात्री मुनऊ उम्र 50 वर्ष निवासी पिथवा उत्तर प्रदेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. (bus overturned in satna)

सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्वीट

चार यात्रियों की हालत गंभीर
घायलों में 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आनन-फानन में घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं बस के नीचे दबे कुछ यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकालते हुए उपचार के लिए जानकीकुंड अस्पताल भेजा गया. जहां से गंभीर घायल यात्रियों को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. (one died in satna road accident)

क्रिकेटर आवेश के संघर्ष की मां-बाप ने बतायी कहानी, कहा- गली क्रिकेट से आईपीएल पहुंचने तक बहुत मेहनत की है

घटना की सूचना पर सतना कलेक्टर और एसपी भी घटना स्थल पहुंचे. वहीं घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. और प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने की बात कही. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हादसे को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details