सतना। चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त गोदावरी के पास आज तेज रफ्तार का कहर बरपा. जहां तेज रफ्तार मिश्र बंधु बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला यात्री मुनऊ उम्र 50 वर्ष निवासी पिथवा उत्तर प्रदेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. (bus overturned in satna)
चार यात्रियों की हालत गंभीर
घायलों में 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आनन-फानन में घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं बस के नीचे दबे कुछ यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकालते हुए उपचार के लिए जानकीकुंड अस्पताल भेजा गया. जहां से गंभीर घायल यात्रियों को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. (one died in satna road accident)