मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सालों से फरार 3 स्थायी वारंटी गिरफ्तार, GRP ने की कार्रवाई - एमपी न्यू

लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव को देखते हुए सतना जीआरपी ने स्थायी वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया है.

जीआरपी की कार्रवाई

By

Published : Apr 3, 2019, 2:49 PM IST

सतना। लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थायी वारंटियों और बदमाशों की धरपकड़ जारी है. इसी के तहत पुलिस ने लंबे अरसे से फरार चल रहे 3 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लोकसभा चुनाव के चलते मध्यप्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू है.

जीआरपी की कार्रवाई

इसी के तहत सतना जीआरपी ने रेलवे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्थायी वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी के तहत 2014 से फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद चुन्नू जो नजीराबाद का रहने वाला है, उसे आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

दूसरा आरोपी उत्तम बंसल है, जो पंजाबी मोहल्ला सतना का निवासी है, उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीसरे आरोपी रमेश चौरसिया निवासी रीवा को पकड़ने में भी पुलिस ने सफलता हासिल की है. ये सभी आरोपी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किए गए हैं. यह तीनों आरोपी 5 से 8 साल से फरार चल रहे थे. आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details