मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, एमपी बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष दर्शन सिंह का बयान

एमपी बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह ने कहा कि बाढ़े से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. साथ ही दर्शन सिंह ने उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

By

Published : Aug 5, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 8:01 PM IST

सतना। बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों को नुकसान नहीं होने देगी और बाढ़ से हुए नुकसानों की भरपाई करेगी. इस दौरान दर्शन सिंह चौधरी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह मैहर में मां शारदा के दर्शन करने पहुंचे थे.

किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

सरकार करेगी किसानों के नुकसान की भरपाई

दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी ताकत के साथ लगी हुई है. किसानों को हुए नुकसान की भरपाई में सरकार कोई कमी नहीं करेगी, सरकार किसानों को हुए नुकसान की पूरी भरपाई करेगी. वहीं छिंदवाड़ा के गोदामों में रखे मक्का के खराब होने के सवाल पर बोलते हुए दर्शन सिंह ने कहा कि जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो सरकार उसपर कार्रवाई करेगी.

एमपी में बाढ़ को लेकर सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- 70 वर्षों में ऐसी स्थिति नहीं देखी

उपचुनावों में होगी बीजेपी की जीत

उपचुनावों को लेकर बोलते हुए दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है. दर्शन सिंह चौधरी ने उपचुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया है. दर्शन सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी लोकसभा में 350 से पार हो चुकी है, जबकि कांग्रेस 40-45 पर सिमट के रह गई है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details