सतना। जिले के कोठी के शासकीय कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के साथ आए दिन मनचले छेड़छाड़ करते रहते हैं, जिससे छात्राओं में डर का माहौल है. फिलहाल दो छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आए दिन हो रही छेड़खानी से परेशान छात्राओं ने महिला थाने में की शिकायत - kothi news
कन्या छात्रावास की छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोठी में अनुसूचित जाति और जनजाति जूनियर छात्रावास में खुलेआम छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं. पिछले कई दिनों से छात्रावास की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायते मिल रही हैं. बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
छेड़छाड़ से तंग आकर कन्या छात्रावास की दो छात्राओं ने महिला थाना सतना पहुंचकर मामले की शिकायत की है. मामले में सतना पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.