मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार नहीं ट्रैक्टर से आजकल यात्रा कर रहे हैं पूर्व विधायक, जानें वजह - Tactor Yatra

रैगांव के पूर्व विधायक आजकल कार-बाइक नहीं बल्कि, ट्रैक्टर से सफर कर रहे हैं, उनकी जिद है कि जब तक जिले की सड़कें दुरुस्त नहीं कराई जाती, तब तक वे ट्रैक्टर से ही आना जाना करेंगे.

विरोध का नया तरिका, पूर्व विधायक की टैक्टर यात्रा

By

Published : Sep 17, 2019, 10:57 PM IST

सतना। रैगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह ने विरोध का नया तरीका इजाद किया है. जिसके तहत उन्होंने कार-बाइक को बाय-बाय कर दिया और ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर सड़क पर निकल पड़े. अब उन्हें जहां भी आना जाना होता है तो वह ट्रैक्टर से ही सफर करते हैं, उनकी जिद है कि जब तक सड़कों की दशा नहीं सुधरती, तब तक वह कार या बाइक से यात्रा नहीं करेंगे.

विरोध का नया तरिका, पूर्व विधायक की टैक्टर यात्रा

पूर्व विधायक का कहना है कि शहर की सड़कों में दो फीट से ज्यादा गहरे गड्ढे हो गए हैं, ऐसे में दुर्घटना से बचने के लिए उन्होंने कार-बाइक छोड़ ट्रैक्टर की सवारी शुरू कर दी है. जिले की सड़कों की बात करें तो हालात बद से बदतर हो चुके हैं. शहर से लेकर गांव तक की सड़कें लोगों के मौत का इंतजार करती रहती हैं.

बारिश के दिनों में सड़कों के हालात ऐसे हो जाते हैं, जिससे लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल होता है. शहर में कभी जलावर्धन के नाम पर तो कभी अमृत योजना के नाम पर या सीवर योजना के नाम पर सड़कों को खोद दिया जाता है, लेकिन काम पूरा होने के बाद सड़कों को दोबारा नहीं बनवाया गया.

नेशनल हाई-वे पर लोगों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वाहन भी इन गड्ढा युक्त सड़कों पर चलकर खराब हो रहे हैं. जिससे आम जनमानस और समाजसेवियों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन से की है, लेकिन शिकायत सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाती है.

खस्ताहाल सड़कों के सुधार के लिए अब पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत की है. धीरेंद्र सिंह ने कहा कि ये यात्रा तब खत्म होगी, जब सड़कें बन जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details