सतना। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर अब भी जारी है. बारिश की वजह से सतना जिले के किसानों की उड़द, मूंग, तिल, सोयाबीन की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई. किसानों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से की है. लेकिन अभी तक फसलों के नुकसान के सर्वे के लिए प्रशासन का अमला अब तक नहीं पहुंचा है.
बर्बाद फसलों से अन्नदाता परेशान, प्रशासन ने अब तक शुरु नहीं किया सर्वे
सतना में भारी बारिश की वजह से किसानों की उड़द, मूंग, तिल, सोयाबीन की फसल चौपट हो गई है. खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है. लेकिन प्रशासन का अमला अब तक किसानों के फसलों के सर्वे के लिए नहीं पहुंचा है.
अधिक बारिश होने से जिले के अधिकांश गांव की फसलें चौपट हो चुकी हैं. खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है. प्रकृति का प्रकोप से किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. किसानों की माने तो कर्जा लेकर उन्होंने फसल बोई थी और दवाई के लिए भी कर्जा लिया था, लेकिन खेती चौपट हो जाने से अब किसानों की समस्या और बढ़ गई है.
लोगों का कहना है कि इसकी पूरी जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी मैदानी अमला इनके पास तक नहीं पहुंचा. वहीं मामले में एसडीएम का कहना है कि उन्होंने कई गावों का निरीक्षण किया है और जहां किसान की फसलों का नुकसान हुआ है उसका सर्वे करवाया जाएगा. सर्वे के बाद किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा.