सतना। जिले के नागौद जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री मुरलीधर अहिरवार को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता मझियारी सरपंच भावना रंजीत सिंह की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते धराया जनपद सब इंजीनियर
लोकायुक्त रीवा की टीम ने सतना के नागौद जनपद के सहायक यंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.
बता दें मझियारी गांव में आरएमएस और डेम निर्माण के पूर्णतः प्रमाण पत्र देने के बदले में सबइंजीनियर मुरलीधर अहिरवार ने शिकायतकर्ता से 24 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. बताया जा रहा है कि पूर्व में सबइंजीनियर द्वारा 60 हजार रुपए रिश्वत ली जा चुकी है. इसके बावजूद अतिरिक्त मांग की गई थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता के शिकायत पर सबइंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी सबइंजीनियर मुरलीधर अहिरवार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.