सतना। चित्रकूट में जारी चिंतन शिविर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 50 टॉप लीडर संगठन की दशा और दिशा पर मंथन कर रहे हैं. 9 जुलाई से शुरू हुई यह बैठक 13 जुलाई तक चलेगी. इस बैठक में कोरोना के दौरान किए गए कामों का ब्यौरा लिया जा रहा है, साथ ही संगठन के विषयों पर चर्चा की जा रही है. अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मंगलवार को होगा चिंतन शिविर का समापन
9 से 13 जुलाई तक आयोजित की गई बैठक में 9 और 10 जुलाई को क्षेत्र प्रचारकों की बैठक का आयोजन किया गया था. 10 और 11 जुलाई को प्रांत प्रचारकों की बैठक का आयोजन किया गया था. आज आयोजित बैठक में क्षेत्र प्रचारकों और प्रांत प्रचारकों की बैठक से निकले निष्कर्ष पर चर्चा की गई साथ ही संघ की भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. मंगलवार को चिंतन शिविर का समापन किया जाएगा.
4 दिनों में कई मुद्दों पर हुआ मंथन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतन शिविर में चार दिन के दौरान कोरोना की तीसरी लहर की संभावना पर आंकलन किया गया. इसके अलावा डिजिटल और फिजिकल नेटवर्क को मजबूत करने और यूपी चुनाव के एजेंडे पर विचार किया गया. बैठक में पीएम और सीएम की बिगड़ी इमेज को कंट्रोल करना, केरल, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में राष्ट्रवाद की भावना को प्रकट करने के लिए काम करने पर विचार किया गया.