सतना।पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सतना के मैहर में स्थित मां शारदा देवी के दर्शन करने पहुंचे. पूर्व सीएम ने शारदा देवी में मत्था टेका और पूजा-अर्चना करने के बाद शाम को सतना पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईदगाह हिल्स का नाम बदलने, शहडोल में आठ बच्चों की मौत और किसान आंदोलन पर बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
किसान आंदोलन पर बोले दिग्विजय सिंह
सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने गंगाजी में खड़े होकर गंगाजल लेकर कसम खाई है कि मिनीमम सर्पोट प्राइज हमे देकर रहेंगे, लोगों को इस कानून को लेकर भ्रम पैदा किया हुआ है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि गेहूं की एमएसपी से 400-500 क्विंटल गेहूं बाजार में बिक रहा है,तो एमएसपी खरीद क्यों नहीं हो रही. वहीं एमएसपी से धान क्यों नहीं खरीदी जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस कानून ने किसानों के लिए कानून का रास्ता बंद कर दिया है, अगर किसी व्यापारी ने किसान की फसल खरीदकर अगर पेमेंट नहीं किया तो वह अदालत नहीं जा सकता है, लिहाजा बीजेपी पूरी तरह किसानों का शोषण कर रही है. यही वजह है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश सहित देशभर के किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि हम किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं, और पीएम मोदी से आग्रह करते हैं कि वे इस काले कानून को वापस लें. किसानों के साथ चर्चा कर संसद में सिलेक्ट कमेटी के माध्यम से नए कानून की पेशकश करें.