सतना।कोरोना वायरस की महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में लगातार एतियात बरतने की सरकार द्वारा अपील की जा रही है. जिसको लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन भी किया गया है. इसमें रोजमर्रा की वस्तुओं के अलावा सभी दुकानें और बाजार बंद हैं. मध्यप्रदेश के सतना जिले में रोजमर्रा की वस्तुओं को लेकर लगातार सोशल डिस्टेंस रखने का पालन कराया जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके कलेक्ट्रेट के अंदर भीड़ मौजूद है.
सोशल डिस्टेंस का नही कर रहे लोग पालन, कलेक्ट्रेट में जमा हुई लोगों की भीड़ - कलेक्ट्रेट परिसर
सतना में कोरोना वायरस के लिए सावधानी बरतने के लिये कहने वाला प्रशासन कलेक्ट्रेट के अंदर लगी भीड़ को नजर अंदाज कर रहा है. जिससे कोरोना जैसी बीमारी आने का खतरा बढ़ सकता है.
जिला प्रशासन कलेक्ट्रेट के अंदर एक जिले से दूसरे जिले या लोकल स्तर पर बाहर जाने वाले लोगों के लिए अनुमति प्रदान कर रहा है. लेकिन इसमें सबसे गंभीर बात यह है कि जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंस की तो बात कर रहा है लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर अनुमति लेने पहुंचे लोगों की भीड़ लगी हुई है. जिस भीड़ को अलग करने के लिए देश के अंदर 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है, तो वहीं सतना जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में ये भीड़ कहीं ना कहीं कोरोना जैसी संक्रमक बीमारी को खुलेआम आमंत्रण दे रही है.