मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी से जूझ रहे बसों के कंडक्टर और ड्राइवर, सरकार से लगाई मदद की गुहार

कोरोना के बाद लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही बसों का परिवहन बंद है. जिससे बसों के कंडक्टर और ड्राइवर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. सतना में अपनी समस्याओं को लेकर ड्राइवरों ने बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से मदद करने की मांग की.

Conductors and drivers struggling with financial constraints due to bus transportation shutdown
बस परिवहन बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे कंडेक्टर और ड्राइवर

By

Published : Jul 13, 2020, 1:03 AM IST

सतना।लॉकडाउन के बाद से ही बसों का संचालन अब तक सुचारू रुप से शुरु नहीं हो पाया है. जिससे बसों के ड्राइवर और कंडक्टर आर्थिक तंगी की कगार पर आ चुके हैं. इसी के चलते बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों ने स्थानीय बस स्टैंड पर विरोध जताया. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे बसों के कंडक्टर और ड्राइवर

अनलॉक के बाद भी बसों का परिवहन अब तक शुरु नहीं हुआ है. जिससे बस के कंडक्टर और ड्राइवरों को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि हम सभी मजदूर के जैसे काम करते हैं, बसों का परिवहन बंद होने से बस मालिक भी हमें पैसे नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे में हमारे घर में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. हम सरकार से मांग करते हैं कि हमें भी कुछ शासन की योजनाओं के तहत लाभ दिया जाए, ताकि हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें, अगर हमारी नहीं सुनी गई तो 1 दिन ऐसा आएगा कि हम सभी मरने की कगार पर आ जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details