मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: व्यापारियों ने जलाई चीनी सामान की होली, किया बहिष्कार

सतना के पूर्व बीजेपी विधायक ने शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर चीनी सामान न खरीदने का आग्रह किया. इस दौरान चानी सामान की होली भी जलाई गई.

चीनी सामान की जलाई होली

By

Published : Mar 20, 2019, 2:26 PM IST

सतना। जिले में चीनी सामानों का एक विरोध सामने आया है. होली से पहले सतना के पूर्व विधायक और जिले के तमाम व्यापारी पन्नी लाल चौक पर एकत्रित हुए. यहां व्यापारियों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का आग्रह करते हुए उसकी होली जलाई.

चीनी सामान की जलाई होली

शहर के पन्नी लाल चौक में पूर्व बीजेपी विधायक शंकर लाल तिवारी के साथ व्यापारियों ने मिलकर चीनी सामान का विरोध जताया. व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकान से चीनी सामान निकाला और उसकी होली जलाई. सतना के बीजेपी पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी का कहना है कि जिस तरह से चीनी वस्तुएं देश में उपयोग की जा रही हैं, उनका उपयोग अब बंद करना होगा. यहां मौजूद सभी लोगों ने चीनी सामान का उपयोग ना करने की अपील की है.

भारत में चीनी समान का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है. व्यापारियों ने बताया कि उनके बच्चे भी अब चीनी पिचकारी ना खरीदने के लिए कह रहे है. वहीं, जिस तरह से चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर षडयंत्र करता आ रहा है, उसी के तहत आज सभी लोगों ने मिलकर चीनी सामान की होली जलाई और विरोध प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details