सतना। जिले के चित्रकूट में तेज रफ्तार स्कूल बस ने नाबालिग को टक्कर मार दी. जिससे नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने मौके पर ही बच्चे की लाश रखकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सतना : तेज रफ्तार का कहर, स्कूल बस ने बच्चे को कुचला,मौत - सतना
चित्रकूट में एक स्कूल बस ने सड़क पार कर रहे बच्चे को टक्कर मार दी. घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया.
घटना चित्रकूट के पालदेव गांव की है, जहां बच्चा सड़क पार कर अपने खेत जा रहा था. उसी दौरान रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल की बस ने सड़क पार कर रहे बच्चे को कुचल दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत से आहत परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीण ने एसडीएम या कलेक्टर अथवा वरिष्ठ अधिकारी के मौके पर पहुंचने की मांग कर रहे थे. लेकिन घटनास्थल पर पुलिस बल के अलावा कोई भी राजस्व अमले का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. स्थिति को बिगड़ता देख चित्रकूट के एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया.