सतना।मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार राजस्थान कोटा में फंसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को लेने के लिए सतना जिले से 8:00 बजे भेजी गई थी, जिसके माध्यम से आज करीब 200 छात्र छात्राओं को सतना जिला लाया गया.
कोटा से 200 छात्रों को लेकर सतना पहुंची बस, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन
मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार राजस्थान कोटा में फंसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को आज सतना बस के माध्यम से लाया गया, करीब 200 छात्रों को सतना जिले लाया गया. सभी छात्रों को क्वॉरेंटाइन किया गया.
इन सभी छात्र छात्राओं को सतना जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन किया गया है, तो वहीं सतना नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास उतैली में कुछ छात्र छात्राओं को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इनमें से कुछ छात्र छात्राओं को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किए गए छात्र-छात्राओं को भी सख्त हिदायत दी गई है कि 14 दिनों तक किसी भी व्यक्ति से ना मिले और अपने परिवार से भी दूरियां बनाकर रखें. सभी लोगों से जिला प्रशासन लगातार अपील भी कर रहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सभी लोग एतिहात जरूर बरतें.