सतना। केंद्र की मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान सरकार के एक साल के कामकाज पर सतना लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. गणेश सिंह ने कहा कि यह एक साल देश के विकास का साल रहा है.
सांसद गणेश सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाया गया, नागरिकता संशोधन कानून लाया गया, राम मंदिर का फैसला, तीन तलाक को खत्म कर नया कानून बनाया गया. जबकि जिन कानूनों की जरुरत नहीं थी उन्हें भी खत्म किया गया. यह सभी ऐसे फैसले थे जो कई सालों से लंबित पड़े थे. जिनका समाधान मोदी सरकार ने एक साल के अंदर ही पूरा करके दिखाया.
सतना जिले में कुपोषण की परेशानी को सांसद ने स्वीकारते हुए कहा कि वे सरकार के साथ मिलकर कुपोषण पर नियंत्रण कर रहे हैं. कुपोषण को लेकर सरकार से पायलट प्रोजेक्ट की बात हुई, जो जल्द ही तैयार किया जाएगा. जबकि कोरोना महामारी के मामले में उन्होंने कहा कि इससे कोई क्षेत्र या कोई शख्स बच जाएगा, यह सोचना गलत है, लेकिन इसके लिए जो तैयारी होनी चाहिए वह काफी नहीं है. लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था के साथ जिले में भी इसका असर पड़ा है ऐसे में गरीब एवं मजदूरों का सर्वे कराया जाएगा और उनको जॉब कार्ड दिया जाएगा. ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें.
बीजेपी सांसद ने कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज से लोगों को आत्मनिर्भर बनाकर छोटे एवं कुटीर लघु उद्योग चलाए जाएंगे. नए रोजगार के अवसर के साथ जिले के लोगों को लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, किसान, मजदूर और स्व सहायता समूह को भी इसका लाभ दिया जाएगा.