सतना। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य को अलग राज्य बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि विंध्य की उपेक्षा की जा रही है, जिससे विकास नहीं हो पा रहा है. विंध्य प्रदेश से अगल हो जाता है, तो सही तरीके से यहां का विकास हो पाएगा.
नारायण त्रिपाठी का कहना है कि विंध्य क्षेत्र में एजुकेशन की व्यवस्था नहीं है, हेल्थ की व्यवस्था नहीं है, विंध्य क्षेत्र का कभी विकास नहीं हुआ है, जबकि हम सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से हैं. हमारे यहां हीरा है कोयला है, सीमेंट उद्योग है, चूना पत्थर है, बिजली है, हम सक्षम हैं मजबूत हैं. इसलिए हमारा हक बनता है कि विंध्य प्रदेश को अलग राज्य बनाया जाए.