मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने की विंध्य को अलग प्रदेश बनाने की मांग, कहा- 'जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे' - Narayan Tripathi

विंध्य को अलग प्रदेश और मैहर को जिला बनाने को लेकर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैहर जिला बनेगा. इसके लिए जो भी करना पड़े करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी बात हुई है.

BJP MLA Narayan Tripathi
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी

By

Published : Feb 14, 2020, 6:57 PM IST

सतना। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य को अलग राज्य बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि विंध्य की उपेक्षा की जा रही है, जिससे विकास नहीं हो पा रहा है. विंध्य प्रदेश से अगल हो जाता है, तो सही तरीके से यहां का विकास हो पाएगा.

विंध्य को अलग प्रदेश बनाने की मांग

नारायण त्रिपाठी का कहना है कि विंध्य क्षेत्र में एजुकेशन की व्यवस्था नहीं है, हेल्थ की व्यवस्था नहीं है, विंध्य क्षेत्र का कभी विकास नहीं हुआ है, जबकि हम सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से हैं. हमारे यहां हीरा है कोयला है, सीमेंट उद्योग है, चूना पत्थर है, बिजली है, हम सक्षम हैं मजबूत हैं. इसलिए हमारा हक बनता है कि विंध्य प्रदेश को अलग राज्य बनाया जाए.

इसके लिए विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य के लोगों से अपील की है. इसमें उन्होंने बुद्धिजीवी, समाजसेवी, युवा वर्ग, छात्र-छात्राएं इस आंदोलन में साथ दें और पूरी ताकत के साथ इसके लिए जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे.

विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया कि आने वाली 16 तारीख को इस बारे में भोपाल में मीटिंग है. मीटिंग के बाद पूरे विंध्य का दौरा करूंगा, जो लोग इस आंदोलन में आगे आएंगे सभी को जोड़कर एक साथ चलकर विंध्य को अलग राज्य बनाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details