मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: पाकिस्तान की जेल में बंद था अनिल साकेत, पांच साल बाद पहुंचा घर - नईगढ़ी तहसील के छदनहाई गांव

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छदनहाई गांव से गायब हुआ युवक अनिल पाकिस्तान की जेल में बंद था, जिसे वहां से रिहा कर दिया गया है और वो अपने घर पहुंच गया है.

satna
पाकिस्तान जेल में बंद रीवा का अनिल पहुंचा अपने घर

By

Published : Sep 18, 2020, 2:06 PM IST

सतना। रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छदनहाई गांव से साल 2015 में गायब हुए युवक अनिल साकेत की साल 2019 में पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार के द्वारा उसे रिहा किए जाने की बात सामने आ रही है. खबर को सुनते ही परिजनों सहित स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल था. अनिल साकेत को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया गया है और वो रीवा पहुंच गया है.

पाकिस्तान जेल में बंद रीवा का अनिल पहुंचा अपने घर

रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर नईगढ़ी तहसील के छदनहाई गांव निवासी अनिल साकेत 3 जनवरी 2015 को अचानक घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन करने पर जब अनिल कहीं नहीं मिला, तो परिजनों द्वारा नईगढ़ी थाने में 10 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. परिजनों ने पुलिस से ढूंढने को कहा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. समय बीतता गया और पूरे साढ़े चार साल गुजर जाने के बाद परिजनों ने उसके लौटने की आस छोड़ दी, लेकिन जून 2019 में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक पत्र रीवा एसपी कार्यालय में भेजा गया. जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना नईगढ़ी में इसकी सूचना दी. जिसमें पिछले 3 साल से लाहौर जेल में बंद कैदी अनिल साकेत के बारे में जानकारी मांगी गई. तब इस बात की जानकारी लगी कि, अनिल साकेत नाम का गुमशुदा युवक लाहौर के जेल में बंद है, वहां तक वो कैसे पहुंचा ये किसी को पता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details