मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई, DSP ट्रैफिक ने दी चेतावनी

यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूली वाहनों पर यातायात विभाग ने कार्रवाई की है. नियमों का पालन नहीं करने पर उन पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई.

By

Published : Nov 23, 2019, 12:17 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 1:26 PM IST

डीएसपी ने दी वाहन जब्त करने की चेतावनी

सतना। जिले में स्कूली वाहनों से हो रही दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसे देखते हुए यातायात विभाग ने शनिवार सुबह स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की. जांच में स्कूली वाहनों में ओवरलोडेड बच्चे, परमिट, बसों में सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी किट जैसी जरूरी व्यवस्थाओं को देखा गया. इस दौरान 10 बस, 3 स्कूली वैन और एक ओवरलोडेड स्कूली ऑटो पर कार्रवाई की गई है.

नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई

स्कूली वाहन बच्चों की जान को दांव पर लगाकर ओवरलोडेड वाहन चलाते हैं. जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जिसके चलते यातायात विभाग की डीएसपी हिमाली सोनी और थाना प्रभारी ने ओवरलोडेड और बिना परमिट वाहन चलाने वालों को सख्त हिदायत दी है कि अगर आगे भी इसी तरह की गलती होती है, तो उनके वाहन को जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details