मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रेयांश, प्रियांश के हत्यारों को दोहरा आजीवन कारावास, पिता बोले- अपने बच्चों को न्याय नहीं दिला पाया

सतना के चित्रकूट में 2 जुड़वा भाईयों के अपहरण और हत्या के दोषियों की सजा का ऐलान हो चुका है. कोर्ट ने पांचों आरोपियों को दोहरे आजीवान कारावास की सजा सुनाई है. 12 फरवरी 2019 को हुए इस हत्याकांड से मध्य प्रदेश ही नहीं पूरा देश हिल गया था. दोषियों ने जुड़वा बच्चों का अपहरण कर दोनों की हत्या कर दी थी.

चित्रकूट के श्रेयांश और प्रियांश के अपहरण और हत्या के आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा
चित्रकूट के श्रेयांश और प्रियांश के अपहरण और हत्या के आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Jul 26, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 9:43 PM IST

सतना। चित्रकूट के बहुचर्चित जुड़वा भाईयों श्रेयांश और प्रियांश के हत्याकांड के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने पांचों आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा दी है. आरोपियों को हत्या और साक्ष्य छिपाने के मामले में दोषी माना गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी रामकेश पहले ही जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है.

फांसी की थी मांग, मिला आजीवन कारावास

"मैं अपने बच्चों के न्याय नहीं दिला पाया"

इस मामले में श्रेयांश और प्रियांश के पिता की तरफ से आरोपियों के लिए फांसी की मांग की गई थी. कोर्ट ने आरोपियों को दोहरा आजीवान कारावास दिया. फैसले के बाद बृजेश रावत भावुक नजर आए. दोषियों को फांसी की जगह आजीवन कारावास की सजा मिलने से दुखी बृजेश ने कहा कि मैं अपने बच्चों को न्याय नहीं दिला पाया हूं. मेरे बच्चों के हत्या के आरोपियों के लिए इस समाज में कोई जगह नहीं है, उन्हें मृत्युदंड ही मिलना था.

6 साल के मासूम श्रेयांश और प्रियांश की अपहरण के बाद कर दी गई थी हत्या

फांसी की थी मांग, मिला आजीवन कारावास

फैसले पर बताते हुए बृजेश रावत के वकील रामरूप पटेल ने बताया कि पांचों आरोपियों को दोहरा आजीवन कारावास दिया गया है. दोनों बालकों की हत्या के मामले में अलग-अलग आजीवन कारावास मिला है. रामरूप ने बताया कि कोर्ट ने आरोपियों की उम्र को देखते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बृजेश के वकील ने बताया कि फैसले की कॉपी मिलने के बाद वो हाईकोर्ट जाने की तैयारी करेंगे.

पांचों आरोपियों को दोहरे आजीवान कारावास की सजा

स्कूल बस से हुआ था अपहरण

12 फरवरी 2019 को तेल कारोबारी बृजेश रावत के 6 साल के दो जुड़वा बेटे श्रेयांश और प्रियांश का स्कूल बस से अपहरण किया गया था. अपहरण की यह पूरी घटना स्कूल बस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. दोनों बच्चों को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी. पिता बृजेश रावत ने आरोपियों को 20 लाख की फिरौती भी दी थी, लेकिन आरोपियों ने दोनों बच्चों की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था.

चित्रकूट के श्रेयांश और प्रियांश हत्याकांड के आरोपी दोषी करार

एक आरोपी लगा चुका है फांसी

इस मामले में कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसमें पदमकांत शुक्ला, राजू द्विवेदी, आलोक सिंह तोमर, विक्रम जीत और अपूर्व यादव को कोर्ट ने दोषी मानते हुए दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जबकि मुख्य आरोपी रामकेश ने चित्रकूट जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Last Updated : Jul 26, 2021, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details