सतना।मैहर में एक अंधविश्वास का मामला सामने आया है, जहां पूजा-पाठ कर रहे एक युवक ने आस्था से वशीभूत होकर अपनी जीभ काटकर मां शारदा मंदिर में चढ़ा दी. जानकारी के बाद परिजनों ने आनन-फानन में खून से लथपथ युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया है. जहां युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है. हालांकि ज्यादा खून बहने के चलते युवक को जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कर दिया गया.
आस्था या अंधविश्वास ! मैहर में युवक ने जीभ काटकर मां शारदा को चढ़ाई - सतना सिविल अस्पताल
सतना के मैहर में एक युवक ने अपनी जीभ काटकर मां शारदा को चढ़ाई है. बताया जा रहा है कि युवक की कोई मन्नत थी जो पूरी हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी जीभ काट दी. वहीं युवक का ज्यादा खून बहने पर उसे सतना के लिए रेफर कर दिया गया है.
दरअसल मामला उस वक्त सामने आया जब गांव न्याचन्द जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुरेश यादव अपने परिवार के साथ मैहर दर्शन करने पहुंचे थे. मां शारदा के दर्शन के बाद सुरेश ने सीढ़ियों पर आकर ब्लेड से मां को अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी. हालांकि परिजनों ने जब पीड़ित सुरेश को खून से लथपथ देखा तो उसके बाद शोर मचाया. जिसके बाद आसपास लोग जमा हो गए. युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया.
युवक के परिजनों की माने तो सुरेश ने मां शरदा से कुछ मान्यता मांगी थी. जो पूरी हो गई है. जिसके बाद सुरेश परिवार सहित मां शारदा के दर्शन करने मैहर पहुंचा था. इस घटना को आस्था से जोड़कर देखें या फिर अंधविश्वास से. जहां एक ओर विज्ञान के बढ़ते कदम इन सब को अंधविश्वास मानती है तो कहीं न कहीं लोगों की आस्था और श्रद्धा भगवान के प्रति और भी ज्यादा होती दिख रही है. लेकिन इस तरह से मां को जीभ काटकर चढ़ाना आस्था के नाम पर कुठाराघात है. घटना के मामले में पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया है और जांच की जा रही है.