सतना। गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. शॉर्ट सर्किट की वजह से किसानों के खेत में या घरों में आग लगना आम बात हो चुकी है. लेकिन जिले में अगर फायर ब्रिगेड की बात करें तो 20 फायर ब्रिगेड के भरोसे करीब 20 लाख की आबादी है. इनमें वर्तमान में अभी छह फायर ब्रिगेड खराब हैं, जिसके सुध लेने वाला कोई नहीं है. जिला प्रशासन भी मौन बैठा हुआ है.
इतनी बड़ी आबादी वाले जिले में आग पर काबू पाने के लिए 14 दमकल कार्यरत हैं. सतना जिले में 12 नगरीय निकाय हैं, जिनमें कुल 20 दमकल हैं. इनमें से छह खराब हालात में हैं और 14 कार्यरत हैं. जिला मुख्यालय में छह दमकल में से चार खराब हैं. अमरपाटन में एक, मैहर में एक, नागौर में दो, उचेहरा में एक, रामनगर में एक, जैतवारा में एक, रामपुर में एक, चित्रकूट में दो, कोठी में एक, वीरसिंहपुर में एक और कोटर में एक भी दमकल फिलहाल नहीं है.