सागर। जिले की बीना तहसील के कोरजा ग्राम पंचायत की सरपंच विजय कुमारी यादव ने इस्तीफा दे दिया है. गांव के ही दो लोग सरपंच को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड कर रहे थे, जिससे वह बेहद परेशान थी, जिसके चलते सरपंच ने अपना इस्तीफा जनपद सीईओ को सौंप दिया है.
ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला सरपंच ने CEO को भेजा इस्तीफा, लिखी ये बात - woman sarpanch
सागर के बीना तहसील के कोरजा ग्राम पंचायत की सरपंच ने ब्लैकमेलिंग के चलते जनपद सीईओ को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
महिला सरपंच ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दिया इस्तीफा
ग्राम पंचायत कोरजा की सरपंच विजय कुमारी यादव ने अपने इस्तीफे में लिखा कि गांव के सुजान और प्रतिपाल यादव विकास कार्यों को लेकर उल्टी-सीधी शिकायतें करते हैं और बदले में पैसा मांग कर ब्लैकमेलिंग करते हैं. जिससे परेशान होकर विजय कुमारी ने इस्तीफा दिया है.
Last Updated : Nov 24, 2019, 9:59 AM IST