मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक गार्ड बंदूक की गलती से हुआ फायर, घायल महिला को सागर किया रेफर - बीना शहर में सर्वोदय चौराहे पर

सागर के बीना शहर में स्टेट बैंक की शाखा में गार्ड द्वारा धोखे से फायर होने पर एक महिला घायल हो गई. जिससे बंदूक के छर्रे उसके पैरों में घुस गए, महिला को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया.

Taking injured woman to hospital
घायल महिला को अस्पताल ले जाते हुए

By

Published : Sep 6, 2020, 1:39 AM IST

सागर। जिले के बीना शहर में सर्वोदय चौराहे पर स्थित अग्रवाल कांपलेक्स में एक हादसा हो गया. कॉम्पलेक्स में अग्रवाल ज्वेलर्स के पास स्थित स्टेट बैंक की शाखा में गार्ड द्वारा धोखे से फायर होने पर एक महिला घायल हो गई. महिला को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उसे सागर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार अग्रवाल ज्वेलर्स में बैठे बैंक गार्ड विजय कुमार बामणिया अपनी बंदूक साफ कर रहा था. वहीं सामने बैठी एक महिला ऊशावती पप्पू राय पर गलती से गोली चल गई, जिससे बंदूक के छर्रे उसके पैरों में घुस गए, महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया.

सिविल अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने घायल महिला को सागर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि गोली गलती से चली है. गार्ड को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और जीरो पर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details