सागर। नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि, उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने दी उपचुनाव के बहिष्कार की चेतावनी - By-election in Madhya Pradesh
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में ग्रामीणों ने विधानसभा उपचुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि, उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि, तोड़ा तरफदार से महुआ खेड़ा की ओर जाने वाली सड़क कई सालों से कच्ची है. यहां सरकार एक पक्की सड़क नहीं बना सकी है. इसके अलावा बारिश के मौसम में सड़क पर चलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. गांव के स्कूल में शिक्षकों की कमी रहती है. तोड़ा तरफदार के ग्रामीण ने कहा कि, बारिश के मौसम में छोटे वाहनों का निकला मुश्किल हो जाता है. किसान ने बताया कि, पैदल चलना तो दूर खेतों में बोवनी के लिए यहां से ट्रैक्टर ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
गांव में सड़क के लिए ग्रामीणों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन सड़क नहीं बन सकी. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के काम को शीघ्र नहीं शुरू होने पर उपचुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.