सागर। पिपरिया गांव के ग्रामीणों ने अचानक सागर-दमोह हाइवे पर चक्काजाम कर दिया, ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से इतने परेशान हो गए की मजबूरन उन्हें सड़कों पर आना पड़ा.
गांव में हो रही चोरियों से ग्रामीण परेशान, हाइवे पर किया चक्काजाम - पुलिस प्रशासन
सागर के पिपरिया गांव के लोगों ने लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर सागर-दमोह हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.
ग्रामीणों ने चोरियों से परेशान होकर किया चक्काजाम
ग्रामीणों ने चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं क्षेत्रीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को बुलाने की मांग करते रहे. हंगामा बढ़ने के बाद सागर के एडशिनल एसपी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को शांत कराया. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को चोरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
Last Updated : Sep 16, 2019, 7:30 AM IST