मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन चौकी पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, राइफल समेत जिंदा कारतूस लूट कर हुए फरार - miscreants

वन कर्मियों पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया. हमला करने वाले बदमाशों वन चौकी से राइफल और कारतूस भी लूट ले गए. अवैध कटाई और शिकार पर सख्ती से रोक लगाने की वजह से वन माफिया बौखलाए हुए हैं.

miscreants attacked forest post
वन चौकी पर हमला

By

Published : Jul 2, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 2:20 PM IST

सागर। बीती रात नोरादेही अभ्यारण अंतर्गत आंखीखेड़ा बीट में स्थित वन चौकी पर लगभग आठ अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया. बदमाशों हवाई फायरिग करते हुए चौकी के अंदर घुसे, जहां वन कर्मियों के साथ उन्होंने मारपीट की. बदमाशों ने चौकी में तोड़फोड़ कर शासकीय राइफल, पांच जिंदा कारतूस और कैश लूट कर फरार हो गए.

वन चौकी पर हमला

बताया जा रहा है कि, अज्ञात बदमाश, वन कर्मियों से उनके ऊपर पूर्व में की गई कार्रवाई से नाराज थे और बदले की भावना से इस हमले को अंजाम दिया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सागर एसपी अमित संघी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी दमोह जिले के निवासी बताए जा रहे है, जिनकी पुलिस द्वारा शिनाख्त की जा चुकी है. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

रहली क्षेत्र के नोरादेही अभ्यारण्य में लंबे समय से दमोह जिले के वन माफियाओं का राज चल रहा है. लेकिन वन विभाग की चौकसी और दबिश के कारण वन माफियाओं के इरादे अब सफल नहीं हो पा रहे है. जिससे नाराज वन माफिया अब वन कर्मियों पर प्राण घातक हमला कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 2, 2020, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details