मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार ने दो बच्चों को लिया चपेट में, गुस्साई भीड़ ने किया आग के हवाले - गुस्साए ग्रामीणों

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में वाहन चालक की गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसकी चपेट में दो बच्चे आ गए. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गुस्साई भीड़ ने कार को आग के हवाले कर दिया.

Uncontrolled car engulfs two children
गुस्साई भीड़ ने कार को किया आग के हवाले

By

Published : Feb 8, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:46 PM IST

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के चन्द्रशेखर वार्ड से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक वाहन चालक ने गाड़ी अनियंत्रित हो जाने पर दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया और फरार हो गया. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी. वहीं दोनों बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अनियंत्रित कार ने दो बच्चों को लिया चपेट में

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार आग में जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी. मौके से कार ड्राइवर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने गुस्साई भीड़ को समझाया और लोगों को शांत करवाया. सीएसपी पीयूष मिश्रा का कहना है कि घटना के आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 8, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details