सागर। मध्यप्रदेश में अचानक मौस्म बिगड़ने से कहीं बारिश ने कहर बरपाया तो कहीं ओलों ने भी दस्तक दी. इसी बीच गिरी आकाशीय बिजली ने दो सगे भाईयों को मौत की नींद सुला दिया. मामला केसली थाना क्षेत्र का है. जहां उदयपुर के रहने वाले भाईयों की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुए जब दोनों तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए हुए थे. इसी दौरान अचानक बिजली कड़की और दोनों एक पेड़ के नीच खड़े हो गए और ऊपर से गिरी बिजली की चपेट में आ गए.
आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत, तेंदूपत्ता तोड़ते वक्त हुआ हादसा
सागर में बिजली गिरने से जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो सगे भाईयों की मौत हो गई. पढ़िए पूरी खबर...
बिजली गिरने से दो की मौत
जानकारी के अनुसार डोमा के रहने वाले रादयाल लोधी और चंद्रेश पिता मकुंदी लोधी तेंदूपत्ता तोड़ने उदयपुर के जंगल में गए थे. अचानक मौसम खराब होने से दोनों सागौन के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. पेड़ पर एक दम से गिरी आकाशीय बिजली से दोनों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी एंबुलेंस को दी गई, जिसके बाद दोनों मृतकों के शवों को केसली सामु स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर किया.