मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी से की अपील, कहा- आंदोलन बंद कर केंद्र से करें मुआवजे की मांग - Kisan Andolan

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के 28 सांसद केंद्र की मोदी सरकार में हैं. परिवहन मंत्री ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से सवाल करते हुए पूछा है कि 28 सांसद के मुखिया राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से कितने बार प्रदेश के किसानों की समस्या के लिए बात की है.

राजस्व एवं परिवहन मंत्री

By

Published : Nov 4, 2019, 11:46 PM IST

सागर। बीजेपी के आंदोलन पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के 28 सांसद केंद्र की मोदी सरकार में हैं. परिवहन मंत्री ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से सवाल करते हुए पूछा है कि 28 सांसद के मुखिया राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से कितने बार प्रदेश के किसानों की समस्या के लिए बात की है.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी से की अपील

गोविंद सिंह ने शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिप्रक्ष गोपाल भार्गव, राकेश सिंह से अनुरोध करते हुए कहा कि वह जनता को बरगलाने का काम बंद करें. मंत्री गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश के किसानों के साथ भेदभाव किया है. प्रदेश के किसानों के साथ भेदभाव किया है.

विधायक प्रहलाद लोधी पर बोलते हुए कहा कि कोर्ट ने उस मामले पर अपना फैसला दिया है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details