सागर। गढ़ाकोटा में 213 साल पुराने प्राचीन रहस मेले का शुभारंभ किया गया. मेले के शुभारंभ में चावड़ी इमारत पर ध्वजारोहण और राजा मर्दन सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया. मेले में हर साल सफाई कामगारों द्वारा ध्वजारोहण किया जाता है, साथ ही आयोजन में नगर के पूर्व में रहे मालगुजार परिवार द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है.
इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्राचीन रहस मेला हमारी संस्कृति, धरोहर है. इसे हमें संजोए रखना है. 213 सालों से लगातार मेले का आगाज किया जाता हैं, वहीं अब ऐतिहासिक रहस मेले को अब आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है. पहले रहली विधानसभा को कम ही लोग जानते थे लेकिन अब क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास के कारण यह मेला भी विशाल रूप धारण करता जा रहा है और क्षेत्र की भी प्रदेश में अलग पहचान बन गई है.