मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: पत्नी ने पहले खाया खाना, तो पति ने खुद को गोलीमार कर की खुदकुशी - खाना

सागर के गौरझामर में एक पति ने पत्नी की एक बात से नाराज होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By

Published : Mar 25, 2019, 10:37 PM IST

सागर। गौरझामर में जरा सी बात के चलते एक पति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को पहले खाना खाते देखा और गुस्से में आकर खुद को गोली मार ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


घटना सागर के गौरझामर की है,जहां गौरझामर के नया मोहल्ला निवासी संदीप रैकवार रोज की तरह रात को घर पहुंचा. जहां उसे पत्नी खाना खाते दिखी. शराब के नशे में धुत्त संदीप ने जब खुद से पहले पत्नी को खाना खाते देखा तो वह गुस्से में लाल हो गया और झगड़ा शुरू कर दिया.


पति का कहना था कि जब दोनों साथ में खाना खाते हैं, तो आज पत्नी ने पहले कैसे खा लिया. वहीं पत्नी ने कहा कि जल्दी भूख लगने की वजह से उसने खाना खा लिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच में बहस हो रही थी, जिसके बाद संदीप में घर पर रखी देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद एएसआई एनएस ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक संदीप और निकिता की तीन महीने पहले ही लवमैरिज हुई थी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details