सागर। लॉकडाउन में रेहली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बिक रही थी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. शुक्रवार रात सागर एसपी अमित सांघी के निर्देशन में एक दल रहली भेजा गया, जिसने बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए पटना ककरी वार्ड- 14 में पूर्व शराब ठेकेदार सोमेश राठौर के घर पर छापामार कार्रवाई की.
सागर: शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, स्पेशल टीम ने जब्त की लाखों की अवैध शराब - specisl police team
सागर के रहली से पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 लाख की अवैध शराब जब्त की है.
जिसमें घर के पीछे अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. गौरतलब है कि, कुछ दिन पूर्व 12 अप्रैल को एसडीओपी अनुराग पांडेय की उपस्थिति में थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पहले भी एक बार यहां छापामार कार्रवाई की थी, जिसमे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था.
3 मई तक लॉकडाउन है, जिले की सीमाएं भी सील की गई हैं. सख्त जांच के बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा रहली कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है. वहीं रहली पुलिस की नाक के नीचे, तस्करी का मामला सामने आने पर सागर एसपी की स्पेशल टीम को कार्रवाई कर पकड़ना पड़ा, यह भी रहली की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है.