सागर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं. मध्य प्रदेश शासन द्वारा कई जिलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जा रहा है, जिसमें नागरिकों से यातायात नियमों के पालन करने कि अपील भी की जा रही है. बावजूद इसके झांसी नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक कि रफ्तार बहुत तेज थी, जिसने बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने ली भाई-बहन की जान, ड्राइवर फरार - Siblings killed Sagar
झांसी नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
तेज़ रफ्तार ट्रक ने भाई-बहन को रौंदा.
बता दें ट्रक नंबर RJ 11 GB7068 सागर कि तरफ जा रहा था, तभी बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें विवेक पिता हाकम राजपूत और आयुषी की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना कि सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.