सागर। देश और प्रदेश में बाघों के नए बसेरे के रूप में मशहूर हो रहे नौरादेही अभ्यारण्य में 4 नए मेहमानों के आने की सूचना मिल रही है. नौरादेही में पहले से मौजूद 12 बाघों में से एक बाघिन ने एक साथ 4 शावकों को जन्म दिया है. हालांकि नौरादेही अभ्यारण्य प्रबंधन ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है. प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा कदम उठाया गया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि चारों शावक स्वस्थ हैं और अपनी मां के साथ सुरक्षित अभ्यारण्य क्षेत्र में जंगल को समझ रहे हैं. चर्चा है कि बाघिन राधा एन-112 ने इन चार शावकों को जन्म दिया है. बता दें कि बाघिन राधा को 2018 में राष्ट्रीय बाघ परियोजना के अंतर्गत कान्हा किसली उद्यान से लाकर बांधवगढ़ से लाए गए किशन के साथ नौरादेही अभ्यारण्य में छोड़ा था. पिछले 5 सालों में नौरादेही अभ्यारण में बाघों की संख्या 12 पहुंच गई और इन 4 नए शावकों के साथ अब यह संख्या 16 हो गई है. गौरतलब है कि नौरादेही अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व का दर्जा देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास लंबित है.
सुरक्षा के चलते नहीं हुआ खुलासा, न तस्वीर जारी:नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य बाघों के कुनबे के बढ़ने की पुष्टि तो कर रहा है, लेकिन किसने शावकों को जन्म दिया है इसका अभी खुलासा नहीं किया है, न ही शवकों की तस्वीर अभी अभ्यारण्य प्रबंधन द्वारा जारी नहीं की गई हैं. गौरतलब है कि बाघिन राधा ने मई 2019 में तीन शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद बाघिन राधा ने 2020 में चार शावकों को जन्म दिया था और फिर 5 नवंबर 2021 को राधा के साथ दो नवजात शावक देखे गए. इसके बाद अप्रैल 2022 में बाघिन राधा से जन्मे दो शावकों को देखा गया. इसके अलावा नौरादेही में एक और बार देखा जा रहा है, जिसे मेहमान बताया जा रहा है. अब नए चार शावकों की आमद के बाद नौरादेही अभ्यारण्य में बाघों का कुनबा 16 पहुंच गया है.